CET Question Paper 5 February 2023 Evening Shift 4

By Heeru Jangid

Published on:

CET Question Paper 5 February 2023 Evening Shift 4

CET Question Paper 5 February 2023 Evening Shift : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित 05 फरवरी 2023 को प्रथम चरण ( दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे ) समान पात्रता परीक्षा cet question paper (सीनियर सैकंडरी ) 2022 का हल प्रश्न पत्र नीचे दिया जा रहा है । आप इस प्रश्न पत्र को पढ़कर आगामी cet question paper 2023 के लिए परीक्षा पैटर्न , प्रश्न पत्र की कठिनाई , समय सीमा , विषय की गहनता के बारे मे जान सकते है। cet exam date 2024 अब नजदीक ही है ऐसे में पुराने पेपरों को सॉल्व करने से बेनेफिट हो सकता है । cet question paper 2024 आने से पूर्व सभी पेपरों को अच्छी तरह देख ले , इनसे परीक्षा से पूर्व का भय समाप्त होने के साथ साथ आत्मविश्वास बना रहेगा।

CET Question Paper 5 February 2023 Evening Shift

समान पात्रता परीक्षा (CET) सीनियर सैकंडरी 2022

तृतीय चरण 134 D Evening Shift

परीक्षा दिनांक – 05-02-2023

समय – दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे

अंतिम उत्तरकुंजी के बाद हल प्रश्न पत्र

91.  एक घन की सभी सतहों को लाल रंगा गया है। इसे 125 समान घनों में काटा जाता है। कितने घनों की तीन सतहों को रंगा गया है ?

(A) 10

(B) 8

(C) 25

(D) 64

उत्तर : (B) 8

92. कालीबंगा का उत्खनन कार्य कितने स्तरों में किया गया ?

(A) एक

(B) तीन

(C) पाँच

(D) आठ

उत्तर : (C) पाँच

93. कौन-से कार्यक्रमों का अकाल राहत से सीधा संबंध है ?

(A) मरुस्थलीय विकास कार्यक्रम

(B) सूखा संभाव्य क्षेत्रीय कार्यक्रम

(C) नरेगा

(D) मरुस्थलीय विकास कार्यक्रम और सूखा संभाव्य क्षेत्रीय कार्यक्रम दोनों

उत्तर : (D) मरुस्थलीय विकास कार्यक्रम और सूखा संभाव्य क्षेत्रीय कार्यक्रम दोनों

94. दिए गए विकल्पों में से उस संख्या समूह का चयन कीजिए जो संख्या समूह (2, 11, 56) के समान हो।

(A) (4, 20, 106)

(B) (3, 16, 81)

(C) (5, 26, 79)

(D) (7, 35, 70)

उत्तर : (B) (3, 16, 81)

95. महिला पोशाक पोमचा किस अवसर पर पहना जाता है ?

(A) शिशु के जन्म

(B) सगाई

(C) हरियाली तीज

(D) गणगौर

उत्तर : (A) शिशु के जन्म

96. निम्नांकित में से कौन-सी लूनी नदी की सहायक नदी अरावली पहाड़ियों से उद्गमित नहीं होती है ?

(A) जवाई नदी

(B) सूकड़ी नदी

(C) सागी नदी

(D) जोजरी नदी

उत्तर : (D) जोजरी नदी

97 Fill in the blank with the correct determiner, choosing from the options below:

There is ……………….milk in the glass; you can use it to make tea.

(A) a little

(B) no

(C) little

(D) any

उत्तर : (A) a little

98. सामान्य मानव नेत्र के लिए दूर बिन्दु होगा

(A) 25 सेमी पर

(B) 50 सेमी पर

(C) 25 सेमी और अनन्त के बीच में

(D) अनन्त पर

उत्तर : (D) अनन्त पर

99.  राजस्थान के कितने जिलों में डांग क्षेत्र विकास कार्यक्रम लागू किया जा रहा है?

(A) 6

(B) 12

(C) 10

(D) 8

उत्तर : (D) 8

100. कौन राजस्थान में गिद्ध संरक्षण के लिए अनुसंधान कार्य कर रहा है ?

(A) दाऊ लाल बोहरा

(B) भावना तँवर

(C) सुमेर सिंह भाटी

(D) अनिल चौपड़ा

उत्तर : (A) दाऊ लाल बोहरा

101. प्रसिद्ध ‘बम नृत्य’ राज्य के किस जिले से सम्बन्धित है ?

(A) भरतपुर

(B) बीकानेर

(C) जालौर

(D) जयपुर

उत्तर : (A) भरतपुर

102. नोबेल शांति पुरस्कार 2022 निम्नलिखित में से किस देश के कार्यकर्ताओं को नहीं दिया गया ?

(A) बेलारूस

(B) यूक्रेन

(C) रूस

(D) फिलिपींस

उत्तर : (D) फिलिपींस

103. ‘सीताबाड़ी’ में किस जनजाति से सम्बन्धित मेला लगता है ?

(A) गरासिया

(B) भील-मीणा

(C) सहरिया

(D) कालबेलिया

उत्तर : (C) सहरिया

104. ‘REIMBURSE’ के लिए सही पारिभाषिक शब्द है

(A) प्रतिपूर्ति

(B) आपूर्ति

(C) क्षतिपूर्ति

(D) संपूर्ण

उत्तर : (A) प्रतिपूर्ति

105. ग्रीगर मेंडल ने आनुवांशिक प्रयोग के लिए ……….. पादप का प्रयोग किया था।

(A) पाइसम सैटाइवम

(B) ट्रिटीकम एस्टीवम

(C) ओराइज़ा सैटाइवा

(D) गौसिपियम हिर्मुटम

उत्तर : (A) पाइसम सैटाइवम

106. अहीरवाटी बोली मुख्य रूप से राजस्थान के………………………… जिले में बोली जाती है।

(A) जयपुर

(B) अलवर

(C) भरतपुर

(D) झुन्झुनू

उत्तर : (B) अलवर

107. रानीपुर वन्यजीव अभयारण्य को………………………………………… का टाइगर रिजर्व घोषित किया गया है।

(A) बिहार

(B) उत्तर प्रदेश

(C) झारखण्ड

(D) ओडिशा

उत्तर : (B) उत्तर प्रदेश

108. यदि 2x – 3y = 79 तथा x + 6y = 47 हो, तो (x – y) का मान होगा –

(A) 40

(B) 42

(C) 38

(D) 44

उत्तर : (A) 40

109. सूर्य को जानने के लिए नासा द्वारा प्रक्षेपित अन्तरिक्ष यान है

(A) प्रोबिंग सन

(B) मिशन ऑन सन

(C) हॉकिंग सोलर प्रोब

(D) पार्कर सोलर प्रोब

उत्तर : (D) पार्कर सोलर प्रोब

110. Read the following passage and answer the question that follows:

The human mind, like nature, abhors a vacuum, it must be kept constantly supplied with ideas and ideals, great and noble, which in their turn will inspire great and noble work. Unfortunately, there are people who want to avoid serious thinking and prefer instead idleness of mind and body. So, in place of active, ennobling ideas, their minds are filled with loose mean and foolish thoughts which slowly corrode all nobleness and replace it by evil and mischievous notions, such men then do not shrink from any evil and freely indulge in quarrels, thefts, robbery and even murder. The only effective way of saving a man from such a terrible fate is to keep him constantly occupied with various kinds of useful and good work. Choose the most important idea of the passage from the options below:

(A) Man must be kept busy all the time.

(B) Idle persons do harm to others.

(C) Always keep occupied with noble thoughts and ideals.

(D) Some people like idleness of mind and body.

उत्तर : (C) Always keep occupied with noble thoughts and ideals.

111. निम्नलिखित श्रेणी में लुप्त पद है 37, 40, 45, 52, 61, 72, 85, ?

(A) 98

(B) 99

(C) 100

(D) 101

उत्तर : (C) 100

112. गंगा नदी की कौन-सी नदी बायें किनारे की सहायक नदी नहीं है ?

(A) कोसी

(B) यमुना

(C) गण्डक

(D) घाघरा

उत्तर : (B) यमुना

113. इन्दिरा गाँधी नहर परियोजना वानिकी प्रोजेक्ट overseas economic co-operation fund का संयुक्त साहस है – निम्नलिखित में से कौन-से दो राष्ट्र के बीच यह समझौता हुआ था ?

(A) भारत और कनाडा

(B) भारत और चीन

(C) भारत और जापान

(D) भारत और बांग्लादेश

उत्तर : (C) भारत और जापान

114. निम्नलिखित में से अकर्मक क्रिया का वाक्य चुनिए –

(A) माताजी कपड़े धो रही हैं।

(B) वह श्याम से पत्र लिखवाता है।

(C) पूजा पूजा कर रही है।

(D) हेमलता हँसती है।

उत्तर : (D) हेमलता हँसती है।

115. राजस्थान के किस जिले में जिप्सम का उत्पादन सर्वाधिक होता है ?

(A) अजमेर

(B) बाड़मेर

(C) बीकानेर

(D) कोटा

उत्तर : (C) बीकानेर

116. यदि निम्नलिखित शब्दों को वर्णक्रमानुसार व्यवस्थित किया जाए तो कौन-सा शब्द मध्य में आएगा ?

Cheque, Cheroot, Cheese, Cherish, Chemise

(A) Cheque

(B) Cheese

(C) Cheris

(D) Chemise

उत्तर : (A) Cheque

117. Complete the following sentence choosing the correct preposition.

I somehow managed to walk……………………the broken bridge.

(A) between

(B) across

(C) in

(D) at

उत्तर : (B) across

118. तेन्दुआ पुनर्वास कार्यक्रम शुरू किया गया

(A) बीकानेर जन्तुआलय से

(B) जैसलमेर नागफनी बगीचे से

(C) कोटा जन्तुआलय से

(D) जयपुर जन्तुआलय से

उत्तर : (D) जयपुर जन्तुआलय से

119. एक सीधी रेखा पर आसन्न कोण 5:4 के अनुपात में है, तब छोटे कोण का मान है –

(A) 60°

(B) 70°

(C) 80°

(D) 90°

उत्तर : (C) 80°

120. log32 * log43 * log54* log65 * log76 * log87 का मान है –

(A) 1/3

(B) ½

(C) 1/5

(D) 1/4

उत्तर : (A) 1/3

Leave a Comment

error: Content is protected !!